सीतापुर, मई 16 -- सीतापुर, संवाददाता। बार एसोसिएशन सभागार में मो. शाहिद हुसैन सिद्दीकी एडवोकेट चेयरमैन एल्डर्स कमेटी की अध्यक्षता में एसोसिएशन की कार्यकारिणी के वार्षिक चुनाव वर्ष 2025-26 के सम्बन्ध में आम सभा आयोजित की गई। जिसमें एल्डर्स कमेटी चेयरमैन ने घोषणा की कि 19 से 21 मई तक नामांकन किया जायेगा। 22 को पत्रों की जांच और 23 को नामाकंन पत्रों की वापसी होगी। जबकि 28 मई को चुनाव होगा। वार्षिक आम सभा में उपस्थित अधिवक्ताओं ने मौजूदा कार्यकारिणी के अधिवक्ता हित में किये गये कार्यों की सराहना की और सर्वसम्मति से आगामी वर्ष के लिये मुकुल मिश्रा को आडिटर मनोनीत किया। इस दौरान बार एसोसिएशन अध्यक्ष विजय कुमार अवस्थी, महासचिव दिनेश कुमार त्रिपाठी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष इशरत अली खां, कोषाध्यक्ष राम प्रताप सिंह, उपाध्यक्ष कुलदीप कुमार पाण्डेय (दीपक), ...