मुंगेर, दिसम्बर 27 -- जमालपुर, निज प्रतिनिधि। देशभर में चल रही ट्रेन ऑन डिमांड (टीओडी) ट्रेनें आगामी 28 फरवरी 2026 से परिचालन बंद कर दिया जाएगा। टीओडी ट्रेनें देश के ईस्टर्न रेलवे सहित अन्य जोनों में होली, समर, पूजा, विंटर के मौके पर चलायी गयी थी। तथा कुछ दिसंबर से लेकर जनवरी और फरवरी तक चलेगी। यह जानकारी रेलवे बोर्ड, नई दिल्ली के कार्यकारी निदेशक (कोचिंग 1) के नीरज कुमार मौर्य ने एक नोटिफिकेशन जारी कर दी है। उन्होंने बताया कि नए साल में होली के पहले टीओडी की फ्रेश लिस्ट जारी होगी। इसकी तिथि 1 मार्च 2026 तय की गयी है। इधर, पूर्व रेलवे मालदा प्रशासन ने केवल दो टीओडी ट्रेनें चलायी थी। इसमें एक तो बंद है, तथा दूसरा ट्रेन नंबर 03465 मालदा दिघा स्पेशल टीओडी ट्रेन आज यानि 27 दिसंबर को परिचालन के बाद बंद कर दिया जाएगा। इस ट्रेन को प्रशासन ने 13 ...