मैनपुरी, फरवरी 19 -- जिला आजीविका मिशन क्रियांवयन एवं अनुश्रवण समिति की बैठक कलक्ट्रेट सभागार में हुई। डीएम अंजनी कुमार सिंह ने ब्लॉक करहल के सहायक विकास अधिकारी आईएसबी, ब्लॉक मिशन प्रबंधकों से कहा कि स्वयं सहायता समूहों को ग्राम संगठन से, ग्राम संगठन को संकुल स्तरीय संघों से तत्काल मैप किया जाए। सभी ब्लॉक को 28 फरवरी तक मैपिंग का कार्य पूरे करने के निर्देश डीएम ने दिए। डीएम ने ब्लॉक से बैंक क्रेडिट लिंकेज की समीक्षा के दौरान कहा कि निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत पत्रावली बैंकों को भेजी जाएं एवं बैंको से समन्वय स्थापित कर सीसीएल का वितरण कराएं। उन्होने पोटेंशियल लखपति दीदी के चिन्ह्नांकन की समीक्षा एवं डिजिटल आजीविका रजिस्टर भरने में सभी ब्लॉकों को शत-प्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश दिए। सीडीओ नेहा बंधु ने ओडीओडी के तहत जिले के उत्प...