संतकबीरनगर, फरवरी 24 -- हिन्दुस्तान टीम , संतकबीरनगर। सहकारी गन्ना विकास समिति खलीलाबाद में आगामी 28 फरवरी को बोर्ड की बैठक होगी। नए चेयरमैन के साथ सभी डायरेक्टर भी शिरकत करेंगे। आयोजित बैठक में पुरानी कार्रवाईयों पर चर्चा की जाएगी। बैठक में सहाकरी गन्ना विकास परिसर में जर्जर भवनों की मरम्मत के लिए गन्ना विकास परिषद से अग्रिम धन लेकर उसे किराए पर उठाने के लिए भी चर्चा की जाएगी। परिसर का बाउंड्रीवाल का निर्माण कराने के लिए विधायक व सांसद निधि से सहयोग लेने पर भी चर्चा होगाी। परिसर काफी नीचा हो गया है। इसकी वजह से बारिश के दिनों में पानी भर जाता है। इस परिसर में मिट्टी गिरवाने के लिए भी बैठक में मंथन किया जाएगा। समिति के कर्मचारियों को छठा वेतन मान दिए जाने पर चर्चा होगी। समिति के दक्षिण और पश्चिम की ओर दुकानों का निर्माण व आवंटन भी किया जा...