खगडि़या, फरवरी 26 -- खगड़िया। एक प्रतिनिधि गरीब, शोषित और वंचित समाज के अधिकार और न्याय के लिए आगामी 28 फरवरी को पटना के गांधी मैदान में दलित व महादलित समागम का आयोजन किया जाएगा। यह बातें शहर के स्टेशन रोड के होटल में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) के राष्ट्रीय सचिव निलेश कुमार सिंह ने सोमवार को कही । उन्होंने कहा कि दलित व महादलित समागम के मुख्य वक्ता के रूप मै पूर्व मुख्यमंत्री सह केन्द्रीय मंत्री जीतन राम मांझी एवं संतोष सुमन मंत्री बिहार सरकार मौजूद होगे। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी 11 मुद्दों पर बात करेगी। अन्य राज्यो की तरह सामाजिक सुरक्षा पेंशन न्यूनतम दो हजार करने, बालिकाओं की शिक्षा पूरी तरह नि:शुल्क करने, जीविका दीदी, रसोइया, ममता व टोला सेवक आदि को सरकारी सेवक घोषित कर सम्मानजनक वेतन की मांग रख...