सहरसा, फरवरी 19 -- सहरसा, हिन्दुस्तान संवाददाता। हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा सेक्युलर द्वारा, 28 फरवरी को पटना के गांधी मैदान में दलित समागम रैली का आयोजन किया गया है। रैली में जिले से भी अधिकाधिक भागीदारी को लेकर हम पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ई नंदलाल मांझी ने सहरसा पहुंच कर कहा कि समाज के सबसे अंतिम पायदान पर रहने वाले और विकास से वंचित लोगों के लिए केन्द्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने हम पार्टी का गठन किया है। जिस संगठन के माध्यम से दलितो की समस्या को दूर करने के लिए प्रयास किया जा रहा। हम पार्टी दलित समागम आयोजित कर दलितों की समस्या को जानेंगे। उन्होंने कहा कहा कि जनता का आशीर्वाद एनडीए के साथ है। दलित समागम में अन्य राज्यों के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि दलित समाज को राजनीति में भी अधिक से अधिक भागीदारी मिले इसके लिए एकजुट...