कौशाम्बी, फरवरी 26 -- प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2.0 वाटरशेड विकास घटक के तहत 28 फरवरी को जिले में वॉटरशेड यात्रा निकाली जाएगी। इस आशय की जानकारी भूमि संरक्षण अधिकारी सैनी कार्यालय से विपिन कुमार ने दी है। उन्होंने बताया कि यात्रा 28 फरवरी को विकास खंड कौशांबी के कोसम इनाम व जुगराजपुर से निकाली जाएगी। यात्रा का उद्देश्य योजना का प्रचार-प्रसार तथा पानी व भूमि संरक्षण से संबंधित कार्यों के प्रति लोगों को जागरूक करना है। यात्रा के दौरान प्रभात फेरी, कलश यात्रा, वृक्षारोपण, श्रमदान एवं गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह योजना प्रदेश के 34 जनपदों में संचालित है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...