बक्सर, फरवरी 18 -- युवा के लिए ------ जानकारी सीवी रमन और विज्ञान से संबंधित व्याख्यान भी आयोजित होगा गांधी मैदान में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सम्मानित होंगे बक्सर, हमारे संवाददाता। राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में आगामी 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया जाएगा। इस दौरान महान वैज्ञानिक सीवी रमन की याद में किया जाएगा। इस आशय की जानकरी कॉलेज में प्राचार्य डॉ. राम नरेश राय ने दी। बताया कि इसका उद्देश्य विज्ञान के प्रति जागरूकता फैलाना और मेधावी छात्रों को सम्मानित करना है। इस अवसर पर दिसंबर 2024 में विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग (बिहार काउंसिल ऑन साइंस एंड टेक्नोलॉजी) की ओर से आयोजित सीवी रमन टैलेंट सर्च टेस्ट इन साइंस प्रतियोगिता के विजेता छात्रों को सम्मानित किया जाएगा। जिसके तहत नगद राशि व प्रमाण-पत्र दिया जायेगा।...