नई दिल्ली, अगस्त 5 -- Penny Stock: स्टील एक्सचेंज के शेयर (Steel Exchange Share Price) लगातार चर्चा में हैं। कंपनी के शेयर में आज 5% की तेजी दर्ज की गई है। इसी के साथ यह शेयर 10.96 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया। शेयरों में इस तेजी के पीछे जून तिमाही के शानदार नतीजे हैं। लोहा और इस्पात निर्माता स्टील एक्सचेंज इंडिया ने वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में अपनी आय में जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की।क्या है डिटेल कंपनी ने वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में Rs.10.23 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही के Rs.2.58 करोड़ से 296.30% की बढ़ोतरी दिखाता है। जून तिमाही में कुल आय साल-दर-साल (YoY) Rs.266.26 करोड़ से 14.53% बढ़कर Rs.304.95 करोड़ हो गई। अप्रैल-जून तिमाही में परिचालन प्रदर्शन में सुधार हुआ क्योंकि ब्याज, कर, मूल्यह...