लखीमपुरखीरी, जुलाई 4 -- पीएम श्री स्कूलों के बच्चे अब कम्प्यूटर भी सीखेंगे। इसके लिए इन स्कूलों में कम्प्यूटर लैब तैयार की जा रही है। कम्प्यूटर लैब के लिए स्कूलों में फर्नीचर पहुंच गया है वहीं कम्प्यूटर आपूर्ति शुरू हो गई है। कम्प्यूटर लैब बनने के बाद इन स्कूलों में कम्प्यूटर की नियमित कक्षाएं संचालित की जाएंगी। छात्र संख्या के अनुसार ही कम्प्यूटरों की संख्या रहेगी। लैब स्थापित होने के बाद इसी सत्र से कम्प्यूटर की कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। जिले के 31 पीएमश्री स्कूलों में से 28 स्कूलों में कम्प्यूटर लैब की स्थापना की जा रही है। इन स्कूलों के एक कक्ष को कम्प्यूटर लैब बनाया जा रहा है। तीन स्कूल ऐसे हैं जो कक्षा पांच तक चल रहे हैं। जबकि कक्षा आठ तक चलने वाले 28 स्कूलों में कम्पयूटर लैब तैयार की जा रही है। इन स्कूलों में कम्प्यूटर लैब के लिए फर्...