मथुरा, नवम्बर 13 -- परिषदीय विद्यालयों की कक्षा एक से लेकर आठ तक की अर्द्धवार्षिक-2025 परीक्षाएं 28 नवंबर से शुरू होंगी। इस संबंध में बेसिक शिक्षा परिषद ने परीक्षा कार्यक्रम जारी किया है। परीक्षाएं दो पालियों में कराए जाने के निर्देश दिए हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी रतन कीर्ति ने बताया अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं 28 नवंबर से 3 दिसंबर 2025 तक दो पालियों में आयोजित की जाएंगी। प्रथम पाली सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक तथा द्वितीय पाली दोपहर 12:30 से 2:30 बजे तक चलेगी। परीक्षाओं को सुचितापूर्ण तरीके से कराने के निर्देश प्रधानाध्यापकों को दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि कक्षा एक की मौखिक परीक्षाएं होंगी। जबकि दो से लेकर पांच तक की मौखिक और लिखित। जबकि कक्षा 6 से 8 तक लिखित परीक्षाएं होंगी। बीएसए ने बताया कि विद्यालयों में परीक्षाओं की निगरानी के लिए निरीक्ष...