बरेली, अक्टूबर 25 -- उत्तर मध्य रेलवे के झांसी मंडल के वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. झांसी स्टेशन पर इंजीनियरिंग कार्य के चलते अगले महीने से ब्लॉक रहेगा। जिसकी वजह से कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। कुछ ट्रेनें निरस्त रहेंगी। कुछ को डायवर्ट मार्ग से चलाया जाएगा। वहीं कुछ को नियंत्रित होकर चलेंगी। यह ब्लॉक 28 नवंबर से छह जनवरी तक ट्रेनों के संचालन को प्रभावित करेगा। पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया, झांसी स्टेशन पर इंजीनियरिंग कार्य के चलते कई दिन तक ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। अप-डाउन की आठ ट्रेनें निरस्त रहेंगी, जबकि अप-डाउन की आठ ट्रेनें बदले मार्ग से चलेंगी। ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त 02 दिसम्बर से 06 जनवरी- 05073 क्रान्तिवीर संगोल्लि रायाण्ण (बेंगलूरू)-लालकुआं साप्ताहिक विशेष गाड़ी 29 नवम्ब...