धनबाद, जनवरी 24 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था को अधिक सुदृढ़ बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। नेशनल हेल्थ मिशन (एनएचएम) के तहत 28 स्टाफ नर्स, 23 एएनएम समेत पारामेडिकल कर्मियों के कुल 99 पदों पर बहाली निकाली गई है। इस बहाली प्रक्रिया की शुरुआत सिविल सर्जन कार्यालय के स्तर से कर दी गई है। सभी नियुक्तियां संविदा के आधार पर की जाएंगी। स्टाफ नर्स, एएनएम समेत स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न कार्यक्रमों और योजनाओं के अंतर्गत अन्य महत्वपूर्ण पदों पर भी नियुक्ति की जाएगी। सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा के अनुसार इन पदों पर बहाली से जिले में संचालित राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों को मजबूती मिलेगी और आम जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा सकेंगी। खासकर मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, टीबी नियंत्रण, आयुष्मान भारत, मलेरि...