चतरा, जनवरी 16 -- चतरा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि चतरा जिले के गिद्धौर थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगापुर गांव से लापता एक नाबालिग बच्ची का अबतक कोई सुराग नहीं मिला है। जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है। लापता बच्ची मुन्नी कुमारी उर्फ रानू कुमारी, उम्र करीब 15 वर्ष, पिता निर्मल राणा है। परिजनों के अनुसार मुन्नी कुमारी बीते 28 दिसंबर 2025 को अपने घर से बगल में ही पिकनिक जाने के क्रम में अन्य बच्चों के साथ निकली थी, लेकिन उसके बाद वह वापस घर नहीं लौटी। परिजनों ने काफी खोजबीन की, रिश्तेदारों और आसपास के गांवों में पूछताछ की, लेकिन बच्ची का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। इसके बाद मामले की सूचना गिद्धौर थाना को दी गई। पुलिस द्वारा गुमशुदगी का मामला दर्ज कर बच्ची की तलाश शुरू की गयी, लेकिन पुलिस के हांथ भी अभी तक खाली है। पोस्टर और सोशल मीडिया के ...