रामपुर, नवम्बर 8 -- अगामी 28 दिसंबर को अग्रवाल सभा का वार्षिकोत्सव मनाया जाएगा। इस मौके पर शहर की विभिन्न सड़कों पर शोभायात्रा भी निकाली जाएगी। गुरुवार की रात अग्रवाल सभा के कार्यकारिणी हो सदस्यों की बैठक हुई। जिसमें मुख्य कार्यकारिणी के अलावा अग्र सारथी और अग्र भारती तीनों कार्यकारिणी के सदस्य मौजूद रहे। बैठक में महामंत्री अजय अग्रवाल ने अग्र बंधुओं को सभा का आजीवन सदस्य बनाने पर जोर देते हुए कहा कि कार्यकारिणी के सदस्य अभियान के तहत 15 नवंबर तक समाज के अधिक से अधिक लोगों को सभा से जोड़ें। कार्यक्रम में अग्रसेन महासभा की शोभायात्रा की रूपरेखा भी तैयार की गई। मीडिया प्रभारी सीए सजल अग्रवाल ने कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि 28 दिसम्बर की सुबह 07 बजे अग्रथोन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन होगा। दोपहर 12 बजे से शोभा यात्रा निकाली जाएगी और ...