हरदोई, मई 2 -- अतरौली। थाना क्षेत्र के गांव शिवपुरी मझिगवां में 28 दिन पहले सपा कार्यकर्ता के घर से तीन कुंटल सरसों, अनाज चोरी हो गया था। पुलिस ने आरोपी चोरों को पकड़कर पूछताछ की और सपा कार्यकर्ता के भाई से सुलहनामा लिखाकर आरोपियों को छोड़ दिया था। अब इस केस में एसपी के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। सपा कार्यकर्ता पीड़ित उमेश मिश्र निवासी ग्राम शिवपुरी मझिगवां ने आरोप लगाते हुए बताया कि दिनांक 4 अप्रैल की रात साढ़े बारह बजे घर के दरवाजे पर रखी पांच बोरी में तीन कुन्तल सरसों गांव के ही पुताल, मक्कन मिश्र, सौरभ उर्फ कल्लन मिश्रा चोरी कर ले गए थे। खोजबीन करने पर पता चला है कि उक्त सरसों चोरी करने के बाद पुताल ने 23 किलो सरसों लवकुश निवासी शिवपुरी मझिगवा को बिक्री किया है। जबकि सौरभ मिश्रा उर्फ कल्लन मिश्रा पेशेवर अपराधी है। उस पर दिल्ली में भी ...