पटना, जुलाई 5 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जुलाई को मोतिहारी आएंगे। इस दिन शहर के गांधी मैदान में उनकी जनसभा होगी। इस दौरान प्रधानमंत्री बिहार को कई सौगात देंगे। इससे पहले 20 जून को उन्होंने सीवान में जनसभा को संबोधित किया था। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारी को लेकर शुक्रवार को उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी मोतिहारी पहुंचेे। 28 दिनों में पीएम का दूसरा और बिहार दोरा होगा। नये साल 2025 में वे छठी बार बिहार आ रहे हैं। इस मौके पर सीएम नीतीश कुमार भी पीएम के साथ मौजूद होंगे। पीएम की के आगमनम को लेकर पार्टी और प्रशासन की ओर से जोर शोर से तैयारी चल रही है। मोतिहारी पहुंचे उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने मीडिया से कहा कि प्रधानमंत्री मोतिहारी के मंच से राज्य के लोगों को कई योजनाओं की सौगात देंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी कार्यक्रम में शामिल ह...