सीतामढ़ी, जुलाई 26 -- सीतामढ़ी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के स्कूलों से स्थानातरण होकर बाहर जाने वाले शिक्षकों व बाहर से जिले के स्कूलों में पदस्थापित होने वाले शिक्षकों का एलपीसी इन व आउट का रिपोर्ट 28 जुलाई तक सभी हेडमास्टरों से मांगा गया है। स्थापना डीपीओ मनीष कुमार ने कहा है कि शिक्षकों का स्थानान्तरण ई शिक्षा कोष पोर्टल से किया जा रहा है ऐसे में अन्तर जिला स्थानान्तरित होकर सीतामढ़ी में पदस्थापित हुए शिक्षकों, सीतामढ़ी से अन्य जिला में योगदान करने वाले शिक्षकों एवं इसी जिला में दुसरे विद्यालय में योगदान करने वाले शिक्षकों का वेतन आदि भुगतान के लिए एलपीसी इन व एलपीसी आउट किया जाना है। ऐसी स्थिति में शिक्षकों का पदस्थापन आदेश एवं अन्य विवरण की आवश्यकता है। डीपीओ ने सभी संबंधित स्कूलों के हेडमास्टरों को 28 जुलाई तक निश्चित रूप से अपने स्...