गिरडीह, दिसम्बर 25 -- सरिया। हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन को ग्रेड बी का दर्जा देने एवं कई एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग एक बार फिर तेज हो गई है। इस संबंध में बुधवार को झामुमो के विधानसभा नेता त्रिभुवन मंडल की अगुवाई में विभिन्न मांगों को लेकर झामुमो का एक प्रतिनिधि मंडल ने डीआरएम धनबाद के नाम हजारीबाग रोड स्टेशन के एसएस को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई ट्रेनों के ठहराव की मांग की गई है। आवेदन में कहा गया है कि हजारीबाग रोड स्टेशन को बी श्रेणी का दर्जा प्राप्त हो चुका यह स्टेशन प्रतिवर्ष करीब 10 करोड़ का राजस्व रेलवे को देता है। बावजूद इसके, कई प्रमुख एक्सप्रेस ट्रेनों का यहां ठहराव नहीं होने से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। आसपास के क्षेत्रों से लोग इसी स्टेशन पर निर्भर हैं और लं...