मुजफ्फरपुर, मई 30 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। मुजफ्फरपुर स्टेशन से प्रतिदिन औसतन 50 टन लीची की ढुलाई हो रही है। यहां से मुंबई, दिल्ली, पुणे, अहमदाबाद, हावड़ा जैसे महानगरों के लिए 28 ट्रेनों के वीपी व एसएलआर बोगी से प्रतिदिन लीची भेजी जा रही है। मुजफ्फरपुर जंक्शन पर लीची बुकिंग के लिए समर्पित 'लिच्छवी बुकिंग काउंटर खोला गया है। जहां से किसान व व्यापारी आसानी से पहले आओ पहले बुकिंग कराओ की तर्ज पर लीची की खेप बुक कर रहे हैं। मुजफ्फरपुर में सिर्फ पवन एक्सप्रेस से औसतन हर दिन 22 टन लीची मुंबई के लिए पार्सल यान से भेजी जा रही है। सोनपुर मंडल के वाणिज्य विभाग की ओर से बताया गया कि किसान और व्यापारी को रेलवे ने लीची ढुलाई में कई तरह की सुविधाएं और रियायत दी है, जिससे उनकी लीची समय पर मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, गुजरात आदि राज्यों के बाजार से पहुं...