बिजनौर, जून 25 -- बिजनौर। बहुप्रीक्षित होमगार्ड का इंतजार अब पूरा होने वाला है। 28 जून को होमगार्डस भवन का शिलान्यास होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार धर्मवीर प्रजापति शिलान्यास करेंगे। दो करोड़ 92 लाख में होमगार्डस विभाग का नया भवन तैयार होगा। भवन निर्माण को 67 लाख, 23 हजार की धनराशि शासन से आवंटित हो गई है। वर्ष 1963 से जिला होमगार्डस कार्यालय कलेक्ट्रेट स्थित जिला पंचायत भवन की बिल्डिंग में किराए के भवन में चल रहा है। जिसका किराया करीब 1750 रूपये है। विभाग के भवन निर्माण के लिए काफी समय से जमीन तलाश की जा रही थी। वर्ष 2023 में नूरपुर मार्ग स्थित कृष्णा कॉलेज के पास 25. 55 मीटर करीब पौने तीन बीघा जमीन आवंटित कर होमगार्डस विभाग को सौंप दी गई थी। विभाग ने अक्टूबर 24 में यूपी प्रोजेक्ट कारपोरेशन से तीन करोड़, 37 लाख 66 ...