समस्तीपुर, जून 21 -- समस्तीपुर। समस्तीपुर नगर निगम के तीन वार्डों 15, 43 और 29 में वार्ड पार्षद के रिक्त पद पर होने वाले उप - चुनाव में अब केवल दो ही वार्ड 15 और 29 में उप चुनाव होंगे। वार्ड 43 में चुनाव मैदान में खड़े उम्मीदवार निर्विरोध घोषित हो चुके हैं। उनके प्रतिद्वंदी उम्मीदवार का नामांकन रद्द हो गया है। इस तरह अब केवल तीन वार्डों में से दो वार्डों 15 व 29 में ही चुनाव होंगे। इन दोनों वार्डो में 28 जून को मतदान होगा। बता दें, कि नगर निगम के तीन वार्डों में वहां के वार्ड पार्षद के निधन हो जाने के बाद से तीनों वार्डों में वार्ड पार्षद की सीटें बहुत दिनों से खाली चल रही थीं। वार्ड 15 में राम नारायण महतो, वार्ड 28 में सिरीबती देवी तथा वार्ड 43 में पार्वती देवी वार्ड पार्षद थीं। इस महीने 28 जून को इन वार्डों में होने वाले मतदान के लिए 28 ...