सीवान, जून 25 -- हसनपुरा, एक संवाददाता। दिव्यांगजनों को सहायक यंत्र एवं उपकरण प्रदान करने के उद्देश्य से एडिप योजना के तहत आगामी 28 जून को एक विशेष मूल्यांकन एवं पहचान शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर प्रखंड मुख्यालय परिसर में समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित किया जाएगा। जहां विशेषज्ञों की टीम दिव्यांगजनों का मूल्यांकन कर उन्हें योजना का लाभ दिलाने हेतु चयन करेगी। शिविर में योग्य दिव्यांगजनों की पहचान कर उन्हें उनकी आवश्यकता के अनुसार सहायक उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे। वही एडिप योजनान्तर्गत आवश्यक दस्तावेजों में यूडीआईडी कार्ड अनिवार्य, आय प्रमाण पत्र (मासिक आय 22500 से कम) तथा आवसीय साक्ष्य के रूप में आधार कार्ड जरूरी है। वही राष्ट्रीय वयोवृद्ध योजनान्तर्गत आवासीय एवं उम्र का साक्ष्य के रूप में आधार कार्ड तथा आय प्रमाण पत्र (मासिक आय 1500...