कन्नौज, जून 25 -- तिर्वा, संवाददाता। वैश्य समाज भाजपा का परमरागत वोट बैंक रहा है। बिना किसी लालच के पूरे देश का वैश्य समाज भाजपा को वोट करता है। वैश्य समाज की भागेदारी सुनिश्चित करने के लिए 28 जून को दिल्ली में वैश्य समाज द्वारा एक बैठक का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें समाज के देशभर के लोग शामिल होंगे। बुधवार को कस्बे में अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष विनोद कुमार गुप्ता के प्रतिष्ठान पर वैश्य एकता परिषद की एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में आए राष्ट्रीय अध्यक्ष सुमंत गुप्ता ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि उनका समाज हमेशा भारतीय जनता पार्टी का परंपरागत वोटर रहा है। बिना किसी लालच के समाज ने हमेशा भाजपा को वोट किया है। इसके बावजूद उनके समाज की भागीदारी आज तक सुनिश्चित नहीं हो सकी है। गत 28 ज...