नई दिल्ली, जुलाई 11 -- Mars Transit in Virgo: ग्रहों के सेनापति मंगल एक निश्चित अवधि में एक राशि से दूसरी राशि में जाते हैं। जुलाई में मंगल कन्या राशि में गोचर करेंगे। मंगल राशि परिवर्तन 28 जुलाई को होगा और इस राशि में वे 13 सितंबर तक रहेंगे। मंगल को युद्ध, रक्त, विवाद व साहस आदि का कारक माना गया है। मंगल जब राशि परिवर्तन करते हैं तो सभी 12 राशियों को प्रभावित करते हैं। मंगल के कन्या राशि में आने से कुछ राशियों पर जहां नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा, वहीं कुछ राशियों का अच्छा समय शुरू होगा। मंगल गोचर से तीन भाग्यशाली राशियों को सकारात्मक परिणाम मिलेंगे। जानें इनके बारे में- मेष राशि- मंगल मेष राशि के स्वामी हैं। इसके साथ ही इस राशि के लग्न व अष्टम भाव के भी स्वामी हैं। मंगल आपके छठे भाव में गोचर कर रहा है और छठे भाव में मंगल का यह गोचर शुभ फल प्...