हापुड़, जुलाई 27 -- जनपद हापुड़ के समस्त शिक्षक संगठनों के पदाधिकारियों की बैठक हुई। जिसमें आगामी 28 जुलाई को बीएसए कार्यालय पर प्रस्तावित धरना-प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए रणनीति बनाई गई। बैठक में उपस्थित संगठनों के पदाधिकारियों द्वारा शिक्षकों का उत्पीड़न का मुद्दा उठाया गया। पदाधिकारियों ने कहा कि 28 जुलाई को लंबित समस्याओं को लेकर बीएसए कार्यालय पर धरना प्रदर्शन होगा। इसमें संगठन आर-पार की लड़ाई लड़ेगा। संगठनों ने शिक्षकों से अधिक से अधिक संख्या में धरना-प्रदर्शन में भाग लेने की अपील की गई है। बैठक में प्राथमिक शिक्षक संघ पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ एससी एसटी संघ, भाकियू शिक्षक प्रकोष्ठ आदि संगठनों से अशोक कुमार, बिजेंद्र सिंह, महेश कुमार, नीरज चौधरी, राशिद हुसैन, दीपक, अंशु सिद्धू, दीपक अग्रवाल, योगेश सैनी, अमि...