सीवान, जनवरी 26 -- सीवान। शहर में 28 जनवरी को बिजली आपूर्ति छह घंटे के लिए बाधित रहेगी। बिजली कंपनी ने यह निर्णय आवश्यक रख-रखाव और मरम्मत कार्य के लिए लिया है। शहरी सहायक विद्युत अभियंता शिव शंकर सिंह ने बताया कि बिजली आपूर्ति सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक बंद रहेगी। इस दौरान 33/11 केवी के नया पावर सब स्टेशन के टाउन-01 फीडर और 33/11 केवी पुराने पावर सब स्टेशन के हॉस्पिटल और रेलवे फीडर से जुड़े क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति ठप रहेगी। यह कटौती मेंटेनेंस कार्य को सुचारु रूप से पूरा करने के लिए की जा रही है। बिजली कंपनी ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि बिजली कटौती के दौरान किसी भी असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था कर लें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...