अलीगढ़, नवम्बर 22 -- 53वीं बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी के समापन समारोह शनिवार को हो गया। प्रदर्शनी में जूनियर, सीनियर वर्ग में छात्रों और शिक्षकों ने मॉडल प्रस्तुत किए। प्रदर्शनी में आत्मनिर्भर भारत विषय पर 28 मॉडलों ने प्रथम स्थान प्राप्त कर राज्य स्तर प्रदर्शनी के लिए स्थान प्राप्त किया। मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ पूरन सिंह ने कहा कि बेहतर भविष्य के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी का सही उपयोग एवं नवाचार की आवश्यकता है, जो विद्यार्थी आज पीछे हैं वह मेहनत करके विजयी छात्रों से दौड़कर आगे निकल सकते हैं। निर्णायक सदस्य डॉ जफरुल हसन एवं डॉ पुष्पेन्द्र त्रिपाठी ने कहा कि सभी छात्र और छात्राएं किताबों से दोस्ती करें। वही आपका मुकद्दर बना सकती हैं, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी का महत्व बताते हुए प्रतिभागी छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं दी। नोडल ...