हाथरस, नवम्बर 5 -- हसायन/हाथरस। हसायन और सासनी की फैक्ट्रियों में सेंट्रल जीएसटी की टीम 28 घंटे से छानबीन में जुटी है। दोनों फैक्टियों से टीमों ने तमाम दस्तावेज अपने कब्जे में ले लिये हैं। हसायन कोतवाली क्षेत्र के गांव जाऊ वीरेंद्र नगर में मंगलवार की दोपहर बारह बजे चार वाहनों से सेंट्रल जीएसटी के निर्देशन में जीएसटी टीम लखनऊ के स्टेट स्तर के अधिकारियों ने महाकाल कानकास्ट लिमिटेड के नाम से संचालित स्क्रैप संयत्र पर छापामार कार्रवाई की। लगातार हो रहे सर्वे कार्य को लेकर आसपास क्षेत्र में स्थापित संयत्र के संचालकों में खलबली मच गई है। सेन्ट्रल व स्टेट गुड सर्विस टैक्स जीएसटी लखनऊ की बारह सदस्यीय टीम के अलावा दो उपनिरीक्षक दो कांस्टेबल भी दिखाई दिए। बुधवार को भी टीम के द्वारा स्क्रैप संयत्र का गेट बंद कर कार्रवाई की जा रही है। स्टेट जीएसटी की...