गोरखपुर, नवम्बर 22 -- गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता गीडा की ऑयल फैक्ट्री में लगी आग को शनिवार को 28 घंटे बाद पूरी तरह से काबू पा लिया गया। दिल्ली और केरल से आई इंजीनियरों की टीम ने चेम्बर वाल्व से गैस लीकेज बंद करने के बाद आग पर काबू पाया। उधर, अग्निशमन विभाग की टीम पूरी रात टैंक को ठंडा करने के लिए पानी डालती रही। शनिवार की सुबह इंजीनियरों ने जब आग पर काबू पाने की घोषणा की, तब सभी ने राहत की सांस ली। उधर, आग भड़कने पर एहतियातन बुलाई गई 15 जिलों की दमकल की गाड़ियों को लौटा दिया गया है। गोरखपुर की अग्निशमन टीम अब भी अलर्ट पर रखी गई हैं। वहीं, 24 घंटे से बंद पड़ी आस-पास की फैक्ट्रियां शनिवार को चालू कर दी गईं। गीडा के सेक्टर-15 में स्थित रूंगटा इंडस्ट्रीज की ब्रान ऑइल बनाने वाली फैक्ट्री में शुक्रवार की भोर में करीब 3.30 बजे आग लग गई थी। फैक्ट्...