गिरडीह, मई 3 -- गावां। गावां प्रखंड अंतर्गत जमडार पंचायत के डढ़ो गांव में एक दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। गांव के युवक अनूप शर्मा की बंद पड़े एक पत्थर खदान में डूबने से मौत हो गई। शुक्रवार को 28 घंटे के बाद एनडीआरएफ टीम के सहयोग से उसका शव निकाला गया। बताया जाता है कि अनूप सूरत में काम करता था और गांव में चल रहे यज्ञ में शामिल होने के लिए गांव लौटा था। यह घटना उस समय हुई जब अनूप अपने कुछ दोस्तों के साथ गुरुवार को खदान में नहाने गया था। स्थानीय लोगों के अनुसार, खदान में पानी की गहराई लगभग 40 से 50 फीट से अधिक था और अनूप को तैरना नहीं आता था। घटना के तुरंत बाद दोस्तों और आसपास के ग्रामीणों ने उसे बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन गहराई और जलधारा के कारण कोई सफलता नहीं मिल सकी। सूचना पाकर गावां थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह दल...