मुंगेर, सितम्बर 10 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। सोमवार की देर रात हवेली खड़गपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के नगर परिषद के झील पथ स्थित बनवर्षा गांव के एक घर में छापेमारी कर मादक पदार्थ स्मैक के साथ 6 धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है। हवेली खड़गपुर के शहरी क्षेत्र के साथ नगर के विभिन्न मोहल्ले में ये धंधेबाज स्मैक की बड़ी खेप को खपाने के लिए सक्रिय थे। हवेली खड़गपुर पुलिस को जैसे ही इन धंधेबाजों के बनवर्षा स्थित एक घर में जुटने की गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर हवेली खड़गपुर पुलिस ने छापेमारी कर मौके से 6 व्यक्ति को गिरफ्तार किया। जिसमें स्मैक का प्रमुख धंधेबाज के साथ जगह जगह स्मैक बेचने वाले इस गिरोह के कई सदस्य भी पुलिस के हत्थे चढ़े है। हवेली खड़गपुर पुलिस को यह सूचना मिली थी कि झील पथ स्थित बनवर्षा गांव में मोहित आंनद के घर में स्मै...