पीलीभीत, अक्टूबर 23 -- पीलीभीत। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर बरखेड़ा विधायक स्वामी प्रवक्तानंद ने कुछ प्रस्ताव रखे। बरखेड़ा विधायक ने जन आकांक्षाओं से अवगत कराते हुए मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि पिछले समय में सदर तहसील की 28 ग्राम पंचायतें अमरिया तहसील में जोड़ दी गई थीं। इन्हें पुन: सदर तहसील में शामिल कराए जाने का आग्रह किया। साथ ही धनकुना क्षेत्र उपतहसील के निर्माण के लिए भी निवेदन किया गया। बरखेड़ा विधायक प्रवक्तानंद ने गुरुवार को मुख्यमंत्री से मुलाकात कर प्रस्ताव दिया। इसमें कहा गया कि सदर तहसील की 28 ग्राम पंचायत व एक नगर पंचायत गुलडिया भिंडारा को तहसील अमरिया से हटाया जाए। इसे सदर तहसील में शामिल कराएं अथवा तहसील अमरिया की उप तहसील क्षेत्र के मध्य ग्राम पंचायत धनकुना अड्डे के समीप स्थापित किया जाए। विधायक ने प्रस्ताव म...