सीवान, सितम्बर 27 -- सीवान, हिप्र। जिले में 28 सितंबर को राज्य व्यापी रेबीज रोधी कार्यक्रम का आयोजन दोनों अनुमंडल के पशु अस्पतालों में किया जाएगा। पशुपालन, निदेशालय के निर्देश पर राज्यव्यापी रेबीज रोधी निःशुल्क टीकाकरण सह जन जागरूकता कार्यक्रम प्रस्तावित किया गया है। रेबीज रोधी निःशुल्क टीकाकरण के तहत कुल दो सौ श्वानों का टीकाकरण किया जाना है। इस कार्यक्रम के सफल कार्यान्वयन के लिए में दो केन्द्र बनाए गए हैं। सदर अनुमण्डल में राजकीय पशु चिकित्सालय एवं महाराजगंज अनुमण्डल में प्रथमवर्गीय पशु चिकित्सालय में यह कार्यक्रम आयोजित किया जाना है। जिला पशुपालन पदाधिकारी एहसानुह होदा ने बताया कि रेबीज एक अन्यन्त ही घातक विषाणुजन्य जुनोटिक बीमारी है, जो मनुष्यों एवं पशुओं को समान रूप से प्रभावित करती है। यह बीमारी अधिकांशतः पागल (रेबीज ग्रसित) कुत्तो...