किशनगंज, जुलाई 27 -- बिशनपुर, निज संवाददाता। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सह पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव 28 जुलाई सोमवार को कोचाधामन प्रखंड के सुंदरबारी किसान कॉलेज के प्रांगण में आएंगे। तेजस्वी यादव के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोर शोर से जारी है। कार्यक्रम स्थल पर मंच व पंडाल का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। गौरतलब है कि 28 जुलाई को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के हाथों कोचाधामन के पूर्व जेडीयू विधायक मुजाहिद आलम, राजद की सदस्यता ग्रहण करेंगे। मुजाहिद आलम के राजद में शामिल होने तथा तेजस्वी यादव के कार्यक्रम को लेकर पूर्व विधायक मुजाहिद आलम के समर्थकों में काफी उत्साह का माहौल है। कार्यक्रम की सफलता को लेकर प्रखंड के विभिन्न जगहों पर नुक्कड़ सभा करते हुए लगातार लोगों से कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की जा रही है। इस दौर...