सिमडेगा, मई 23 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। जिला कांग्रेस कमिटि की बैठक गुरुवार को परिसदन भवन में हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष डेविड तिर्की ने की। बैठक में जिले के दोनों कांग्रेस विधायक उपस्थित थे। मौके पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि 28 मई को जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा सरना स्थल फरसा बेड़ा में संविधान बचाओ रैली आयोजित किया जाएगा। उन्होंने इसे ऐतिहासिक आयोजन करने के लिए पार्टी को पूरी प्रतिबद्धता के साथ तैयारी करने की बात कही। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार संविधान पर लगातार योजनावद्ध तरीके से हमला कर रही है, आम नागरिकों के मौलिक अधिकारों को कुचल रही है। उन्होंने कहा कि संविधान बचाओ रैली में जातिगत जनगणना की सच्चाई से कांग्रेस कार्यकर्ताओं को अवगत कराया जाएगा ताकि आम लोगों तक पूरा सच सामने आ सके। बैठक में भूमि क्रय हेतू जमा राशि पर चर्चा की ग...