धनबाद, नवम्बर 22 -- धनबाद। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने निर्देश जारी किया है कि 28 नवंबर को नवनियुक्त शिक्षकों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण होगा। धनबाद डीएसई कार्यालय ने तैयारी तेज कर दी है। शुक्रवार को डीएसई कार्यालय में 26 अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग हुई। सभी अभ्यर्थियों ने उपस्थित होकर कागजात का सत्यापन कराया। धनबाद के 470 से अधिक नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र मिलने की बात कही जा रही है। राज्य मुख्यालय ने जारी निर्देश में कहा है कि 24 नवंबर तक जिला शिक्षा स्थापना समिति की बैठक कर सूची अनुमोदित कराया जाए। 25 को नियुक्ति पत्र जारी करेंगे। रांची में नियुक्ति पत्र वितरण के लिए काउंटर बनेगा। एक काउंटर में दो कर्मी को डीएसई कार्यालय की ओर से लगाया जाएगा। 27 नवंबर को कर्मी व अधिकारी अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान क...