पूर्णिया, जुलाई 22 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। वायरल हेपेटाइटिस के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रतिवर्ष 28 जुलाई को विश्व हेपेटाइटिस दिवस मनाया जाता है। अच्छी बात यह है कि इस दिवस से पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में हेपेटाइटिस के मरीजों को दवा भी मिलेगी। मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हेपेटाइटिस की जांच की सुविधा पहले से उपलब्ध है। इन रोगी को अब दवा की सुविधा भी मिलेगी। हेपेटाईटिस बी-सी के रोगी को भी अब 28 जुलाई को हेपेटाइटिस दिवस के मौके पर दवा की सुविधा प्रदान की जायगी। स्वास्थ्य विभाग की ओर से दवा भेजी जा रही है। इससे रोगी की परेशानी अब कम हो जायेगी। बता दें कि राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में हेपेटाइटिस के रोगी को अभी तक दवा की सुविधा नहीं मिल रही है। इससे रोगी को परेशानी का सामना करना पड़ता है। मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जां...