प्रयागराज, जुलाई 27 -- प्रयागराज। यूपी बोर्ड परीक्षा-2025 की उत्तरपुस्तिकाओं को स्क्रूटनी कार्य समाप्त होने के बाद विनष्ट किया जाएगा। बोर्ड सचिव भगवती सिंह के निर्देश पर प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालय में रखी गई उत्तरपुस्तिकाओं को 28 जुलाई को विनष्ट करने की तैयारी की गई है। इन उत्तरपुस्तिकाओं को स्क्रूटनी का कार्य होने तक ही सुरक्षित रखने के निर्देश दिए गए थे। इस संबंध में प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालय के अपर सचिव कमलेश कुमार ने आदेश जारी किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...