चतरा, जून 25 -- सिमरिया, प्रतिनिधि। 28 जून को सिमरिया में भ्रष्टाचार के खिलाफ आर-पार की लड़ाई शुरू होगी। सिमरिया के आम लोगों से अपील है कि अंचल और प्रखंड कार्यालय के अलावा थाना में उनकी नियम संगत बात अगर नहीं सुनी जा रही है तो वे 28 जून को सिमरिया में उनके पास शिकायत लेकर पहुंचे। यह बातें सिमरिया विधायक उज्ज्वल कुमार दास ने सिमरिया के शंभु मार्केट में अलाप कृषि केंद्र के उद्घाटन के दौरान कही।विधायक ने कहा कि सिमरिया कृषि प्रधान प्रखंड है। ऐसे में अलाप कृषि केंद्र की शुरुआत होना एक अच्छी पहल है। बहरहाल भ्रष्टाचार के खिलाफ शुरू होने वाले अभियान के बारे में उन्होंने आमलोगों से शामिल होने की अपील की।उन्होंने कहा कि अधिकतर लोगों की शिकायत है कि सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार अंचल में है।जमीन का रिकॉर्ड ऑनलाइन कराने में भी नजराना देना पड़ता है।दाखिल खारि...