बिहारशरीफ, अगस्त 25 -- एनडीए के कार्यकर्ता सम्मेलन में जुटेंगे हजारों लोग सम्मेलन की तैयारी के लिए सभी दलों की हुई बैठक फोटो : एनडीए - बिहारशरीफ के सोहसराय में सोमवार को एनडीए की बैठक में शामिल विभिन्न दलों के जिलाध्यक्ष। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। 28 अगस्त को बिहारशरीफ में होने वाले कार्यकर्ता सम्मेलन के माध्यम से एनडीए अपनी ताकत दिखाएगा। इसमें बिहारशरीफ विधानसभा क्षेत्र के हजारों एनडीए कार्यकर्ता भाग लेंगे। इसकी तैयारी को लेकर सोमवार को शहर के सोहसराय में सभी दलों के कार्यकर्ताओं ने बैठक की। बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश कुमार, जदयू जिलाध्यक्ष मो. अरशद, लोजपा जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र मुकुट, रालोमो जिलाध्यक्ष सोनू कुशवाहा, हम जिलाध्यक्ष संजू देवी और जदयू जिला प्रभारी ललन महतो शामिल हुए। उन्होंने कहा कि घटक दलों के कार्यकर्ताओं ने ब...