हाजीपुर, सितम्बर 22 -- हाजीपुर,एक प्रतिनिधि। 28 सितम्बर को पालतू कुत्तों को एंटी-रेबीज से बचाव के लिए टीकाकरण किया जाएगा। यह जानकारी जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ.प्रभावती कुमारी ने दी। उन्होंने बताया कि टीकाकरण अनुमंडल स्तर से होगा जिसमें हाजीपुर के एसडीओ रोड स्थित राजकीय पशु चिकित्सालय, महनार एवं महुआ पशु चिकित्सालय में 28 सितम्बर को टीकाकरण होगा। उन्होंने बताया कि 200 पालतू कुत्तों को टीकाकरण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है,जिसमें हाजीपुर में 120कुत्तों का टीकाकरण एवं महुआ-महनार में 40-40 कुत्तों का नि:शुल्क टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पालतू कुत्तों को एंटी रेबीज का टीका लगवाना अनिवार्य है,ताकि कुत्ते और इंसान दोनों को रेबीज के घातक संक्रमण से बचाया जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...