बक्सर, अगस्त 20 -- एकजुटता एनडीए गठबंधन में उत्साह व एकजुटता का प्रतीक साबित होगा गठबंधन के कार्यकर्ता सम्मेलन सफल बनाने का संकल्प लिया फोटो संख्या- 14, कैप्सन- बुधवार को इटाढ़ी में आयोजित एनडीए की बैठक में जदयू जिलाध्यक्ष अशोक सिंह को अंगवस्त्र से सम्मानित करते भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश भुवन व पूर्व मंत्री संतोष निराला। इटाढ़ी, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित एक निजी मैरेज हॉल में बुधवार को एनडीए गठबंधन के नेताओं की बैठक हुई। इसमें सभी ने 28 अगस्त को होने वाले एनडीए के कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने पर चर्चा की। अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश भुवन व संचालन जदयू जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने किया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में कार्यकर्ता प्रभारी विद्यानंद विकल भी मौजूद रहे। बैठक में 28 अगस्त को जनता कॉलेज मैदान धनसोई में आयोजित...