बागेश्वर, सितम्बर 11 -- गरुड़। सिविल सोसायटी के तत्वावधान में 28 सितंबर को जीआईसी गरुड़ में वृहद बाल स्वास्थ्य कैंप लगेगा। सोसायटी के संयोजक डीके जोशी ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि कैंप में बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अपर्णा पांडे और डॉक्टर अजय पांडे बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण करेंगे। सोसायटी गरुड़ पुस्तकालय में बच्चों का रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है। संगीत भट्ट ने बताया कि फोन पर भी बच्चों का रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...