हापुड़, अप्रैल 26 -- गंगा एक्सप्रेसवे को प्रयागराज से जोड़ने के लिए गंगा पार करने को गंगा पुल का निर्माण चल रहा है। अक्तूबर 2025 तक गंगा एक्सप्रेस वे का काम पूरा करने का लक्ष्य है। जिसके लिए वर्तमान स्थिति का जायजा लेने को मुख्यमंत्री जिले में आ सकते हैं। इसके लिए एसपी हापुड़ मय एडीएम, सीडीओ आदि प्रशासनिक अधिकारियों के साथ गंगा एक्सप्रेस-वे पर गांव शंकराटीला के पास पहुंचे। उन्होंने शंकराटीला के पास सभी व्यवस्थाएं 28 अप्रैल तक हर हाल में पूरा करने के निर्देश दिए। 28 अप्रैल को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के यहां आने की संभावना है। हालांकि मई के पहले सप्ताह में गंगा एक्सप्रेस-वे के पास हवाई पट्टी पर शहजहांपुर जिले में लैंडिग को लेकर तैयारी चल रही है। जिसको लेकर 28 अप्रैल को मुख्यमंत्री के पहुंचने की संभावनाएं है। उसी क्रम में चर्चा है कि मुख्...