गिरडीह, नवम्बर 26 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। वित्तीय सेवा विभाग भारत सरकार के निर्देशानुसार गिरिडीह जिले में अनक्लेम्ड डिपॉजिट से संबंधित जागरूकता और निस्तारण के उद्देश्य से एक जिला स्तरीय विशेष शिविर शुक्रवार को गिरिडीह में आयोजित किया जाएगा। इस शिविर का शुभारंभ उपायुक्त रामनिवास यादव के द्वारा किया जायेगा। इस अवसर पर जिले के विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे। वे लोगों को अपने बैंकों में पड़े निष्क्रिय या अनुपयोगी खातों, सावधि जमा, पीपीएफ और अन्य जमा योजनाओं की स्थिति के बारे में जानकारी देंगे तथा इन खातों से जुड़ी धनराशि की प्राप्ति के लिए आवश्यक प्रक्रिया से सभी को अवगत कराएंगे। इस संबंध में अग्रणी जिला प्रबंधक, गिरिडीह, श्री अमृत चौधरी ने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य आम लोगों को उन जमा राशियों के बारे में जागरूक करना है जो लंबे ...