हिन्दुस्तान ब्यूरो, अक्टूबर 23 -- महागठबंधन नेताओं का साझा चुनाव प्रचार छठ बाद शुरू होने की उम्मीद है। सीट बंटवारे में उलझे महागठबंधन के घटक दल अब साझा चुनाव प्रचार की रणनीति बना रहे हैं। गुरुवार को इसकी घोषणा हो सकती है। आपसी समन्वय बनाकर सभी दलों के वार रूम नेताओं की सभाओं की तिथि तय करने में जुट गए हैं। हालांकि, नेताओं ने अपने-अपने दल के प्रत्याशियों के नामांकन के समय सभाएं जरूर की हैं।कांग्रेस : राहुल-प्रियंका की सभाओं की ज्यादा मांग कांग्रेस प्रत्याशियों में सबसे ज्यादा मांग राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की चुनावी सभाओं की है। ज्यादातर प्रत्याशियों ने इन दोनों शीर्ष नेताओं की सभा कराने की इच्छा व्यक्त की है। इसके लिए वार रूम से संपर्क कर रहे हैं। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की सभा 28 अक्टूबर के बाद प्रस्तावित है। आगे की सभा...