जहानाबाद, दिसम्बर 7 -- अरवल, निज संवाददाता। महादलित, दलित, अल्पसंख्यक, अति पिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना के तहत अरवल जिला के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर बुनियादी साक्षरता परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा में नवसाक्षर महिलाओं ने उत्साह के साथ भाग लिया। उक्त परीक्षा के लिए अरवल जिला हेतु कुल 2994 परीक्षार्थियों का लक्ष्य था, जिसके विरुद्ध कुल 2864 महिलाओं ने इस परीक्षा में भाग लिया। परीक्षा के लिए कल 28 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए थे जिसका अनुसरण राज्य स्तर से जन शिक्षा निदेशालय के पर्यवेक्षक राजदेव चौधरी तथा जिला स्तर से डीईओ असगर आलम ख़ां, प्रभारी डीपीओ (साक्षरता) प्र"ाद पंडित, सभी प्रखंडों के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, केआरपी राजमणि कुमारी एवं पूर्व केआरपी अमित आनन्द द्वारा किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...