रामपुर, नवम्बर 21 -- सहायक आयुक्त (खाद्य) सुनील कुमार शर्मा के द्वारा टीम के साथ टांडा व स्वार क्षेत्र में पहुंचकर विभिन्न प्रतिष्ठानों पर विशेष अभियान चलाकर खाद्य एवं पेय पदार्थों की जांच की गई। इस विशेष छापामार अभियान में टांडा स्थित खाद्य तेल के विक्रेता मजहर अली से सरसों के तेल का एक नमूना लिया गया और लगभग 28 किलोग्राम सरसों का तेल (अनुमानित कीमत 4480/-) सीज किया गया। दूध विक्रेता मुजाहिद अली, रियासत अली, काशीराम से दूध का एक-एक नमूना लिया गया। मिलक के जालिफनगला स्थित अनवार डेयरी, ग्राम भैसोड़ी स्थित बाबू डेयरी के यहां से दूध का एक-एक नमूना लिया गया। रामपुर शहर स्थित हरिओम स्वीट्स डेयरी से दूध का एक नमूना लिया। इस प्रकार दूध व तेल के कुल सात नमूने संग्रहीत करके जांच हेतु प्रयोगशाला भेजे गए। उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट प्राप्त होने ...