गया, अगस्त 7 -- शहर के लहेरिया टोला स्थित बुलियन एसोसिएशन के कार्यालय में गुरुवार को माप-तौल विभाग की ओर गुरुवार को विशेष सत्यापन शिविर लगाया गया। इसमें सत्यापन प्रमाण पत्र बनाने के लिए रजिस्ट्रेशन किया गया। साथ ही कारोबारियों ने अपने माप-तौल उपकरणों की जांच करायी। शिविर से विभाग के खाते में 58 हजार रुपए आए। माप-तौल निरीक्षक सुदामा पटेल ने बताया कि सहूलियत के लिए विशेष शिविर लगाया गया। इसमें शिविर में 28 व्यापारियों ने रिन्यूअल और पांच नये कारोबारियों ने सत्यापन प्रमाण पत्र के लिए आवेदन दिया। साथ ही शिविर में आकर 27 व्यापारियों ने अपने माप-तौल उपकरण की जांच करायी। जांच के बाद सत्यापन प्रमाण पत्र दिया गया। माप-तौल संभाग की ओर से निरीक्षक,सुदामा पटेल,डाटा इंट्री ऑपरेटर-शशि तिवारी,रिपेयरर-न्यू मगध आयरन वर्क्स के महेश प्रसाद व भोज राज एंड सन्...